थाना अमानगंज पन्ना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी के विरूद्ध की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 56 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 5600 रूपये  की बरामद

पन्ना कैलाश पाण्डेय




पुलिस अधीक्षक  पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब के निर्माण / बिक्री / परिवहन करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में दिनांक 12.01.2022 को थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार को मुखबिर द्वारा थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत्त ग्राम रामनगर में हाथ भट्टी की अवैध शराब रखे होने की सूचना प्राप्त हुई । थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया । सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशन  एवं अनुविभगीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पीयुष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर हाथ भट्टी की बनी 56 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 5600 रूपये की रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना अमानगंज में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्र0 33/2022 कायम कर आरोपी के विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही की गई ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार,  सउनि गिरजा प्रसाद पटेल, प्रआर. रामनरेश तिवारी, चुन्नीलाल , म.प्र.आर. दुर्गा दहायत, आर. बृजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने