औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में नामांकन के दौरान सपा-कांग्रेस समेत पाँच पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद निर्वाचन अधिकारियों के इंतजार के चलते 11 बजे के बाद से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ कड़ी सुरक्षा के चलते प्रत्याशी के साथ निर्धारित दो लोगों के अलावा अन्य किसी भी कार्यकर्ता को साथ में नामांकन स्थल तक नहीं जाने दिया गया समाजवादी पार्टी से सदर सीट के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया इससे पहले ककोर मुख्यालय के पास स्थित सपा कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हुए इसके साथ ही औरैया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने प्रस्तावकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस बीच दिबियापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसके अलावा बिधूना से जन अधिकार पार्टी के संजीव कुमार व किसान मजदूर बेरोजगार संघ के प्रत्याशी अमर दीप ने नामांकन पत्र भरा कड़ी सुरक्षा के चलते प्रत्याशी के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट के बाहर छोड़ा कल कुल पाँच पर्चे बिके जिसमें बिधूना विधानसभा सीट के लिए तीन व दिबियापुर विधानसभा सीट के लिए दो पर्चे बिके वहीं, दिबियापुर से भाजपा प्रत्याशी लाखन सिंह व सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कल नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया जितेन्द्र दोहरे परास्नातक है उनके ऊपर साथ लाख रुपये का कार लोन है और उनके पास एक रायफल भी है राष्ट्रीय बचत डाकघर में 16 हजार की पॉलिसी भी है।
औरैया :- सपा और कांग्रेस सहित कुल पाँच लोगों ने कल दाखिल किया अपना नामांकन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know