जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर पालिका की लापरवाही का जलालपुर नगर में लगा अंबार , लोगों में दिख रहा है आक्रोश ।  महीनों से व्यस्ततम चौराहे की सड़क पर बने गड्ढे को दुरुस्त ना कराए जाने के चलते गड्ढे में कई गाड़ियां फस गई।वही सहालग के सीजन के चलते दिनभर जारी भारी ट्रैफिक के बीच लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सड़क में बने गड्ढे का खामियाजा शुक्रवार को सुबह से ही लोगों को भुगतना पड़ा जब उक्त गड्ढे में लोडेड ट्रक समेत कई गाड़ियां फस गई। जिसके चलते वाहन मालिकों को गाड़ी को निकालने के लिए क्रेन का भी सहारा लेना पड़ा।दिनभर वाहनों की कतारों को व्यवस्थित कर यातायात सुचारू करवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जलालपुर के अतिव्यस्तम जमालपुर चौराहे पर काफी दिनों से नगर पालिका के पानी के सप्लाई की पाइप टूट जाने के कारण जल भराव बना रहता था जिससे उस स्थान की सड़क खराब हो गई थी।बीती रात नगर पालिका द्वारा खुदाई कर प्लास्टिक की नई पाइप डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दिया गया जिसमे सुबह ही सीमेंट से लदा ट्रक जाने धस गया।ट्रक के लोड से पाइप दोबारा टूट गई और दोबारा लीक हो गया | उधर नगर पालिका जलालपुर को पाइप दोबारा टूटने और ट्रक धसने की जानकारी होने पर आनन फानन मे ट्रक को निकाल कर दोबारा खुदाई कर दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है| वही नगर के सब्ज़ी मंडी,गंजा,छाछू,उसमापुर मोहल्लों मे पानी की सप्लाई बंद हो जाने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।उसमापुर निवासी प्रमोद,निखिल,नंदन,छाछु निवासी सुनील,बसंत आदि ने बताया कि लोग दूसरों के घरो से तो कही आस पास के नलों से पानी भर भर को लाने को मजबूर हुए।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जलालपुर धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पाइप लाइन की रिपेयर कराने के लिए कास्ट आयरन पाइप और सड़क के गड्ढे को भरने के लिए रितः भेज दी गयी है।युद्ध स्तर पर काम जारी है समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने