एटीएम फ्रेंचाइजी के साथ हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इण्डिया-वन एटीएम फ्रेन्चाईजी के साथ 22 लाख 50 हजार की चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।
विदित हो कि 23 दिसंबर 2021 को हेमन्त कुमार सिंह द्वारा इण्डिया-1 ए0टी0एम0 फ्रेन्चाइजी द्वारा जनपद मे पैसा लोड करने हेतु HDFC बैंक नई सड़क शहजादपुर से 22 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर स्विफ्ट डिजायर कार से ले जाते समय रास्ते में कार का टायर पंचर कर हो गया कार की पिछली सीट पर रखे पैसो से भरे बैग को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके संबन्ध में अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 571/21 धारा 379/411 भादवि में पंजीकृत किया गया।
अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस कार्रवाई में घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना व निशादेही के आधार पर बनगांव मोड़ के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से इण्डिया-वन एटीएम फ्रेन्चाइजी के साथ हुई चोरी का आठ लाख पच्चीस हजार रुपये नगद बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घटना से पूर्व भीड़ भाड़ वाले तीर्थ स्थलो पर गलत नाम पते की आईडी के आधार पर होटलो पर रुकते थे और आस पास के जिलों में पल्सर मोटरसाइकिल से रैकी कर घटना कारित करते थे। और घटना में अधिकांशतः वाहन पंचर कर ध्यान बटाकर अपराध कारित करते थे।
घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की,मोबाइल व वैग तथा आठ लाख पच्चीस हजार रुपये नगद अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्त में संजय यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जुराबगंज थाना कोढा जनपद कटिहार बिहार व मोनू कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राजकुमार यादव निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार बिहार को अकबरपुर कोतवाल अमित प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक नरसिंह,जय किशन यादव, सिपाही त्रिपुरेश सिंह,मनमोहन यादव,स्वाट टीम से पुनीत गुप्ता,विकास ओझा पूरी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know