एनटीपीसी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले पांच पाजिटिव
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: एनटीपीसी में गुरुवार को कोरोना बम फूट पड़ा। जांच में यहां एक साथ पांच संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सभी संक्रमित एनटीपीसी कालोनी के रहने वाले हैं। जिले में अब कुल छह सक्रिय मरीज हो गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी ओर लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण कराने में पूरी ताकत झोंक दी गई है। ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन 15 से अधिक उम्र वाले किशोरों को टीका लगवाने के लिए स्कूलों में बुलाया जा रहा है, ताकि बच्चों का जल्द टीकाकरण हो सके। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने आमजन से मास्क लगाने के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा।द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज बेनीपुर में टीका एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 90 बच्चों का टीकाकरण एवं 165 आरटीपीसीआर तथा एंटीजन से 61 छात्रों की जांच की गई। स्वास्थ्य टीम में कटेहरी अधीक्षक डा. गौतम मिश्र, दीपमाला, रोहित पांडेय, दिग्विजय, अजमल, द्रौपदी, शिवांगी, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे। मालीपुर: टीकाकरण अभियान के चौथे दिन विद्यालयों में उमड़ी छात्रों की भीड़ से वैक्सीन कम पड़ गई। ठंड में दूर से आए सैकड़ों छात्रों को घंटों इंतजार के बाद वापस जाने को मजबूर होना पड़ा। बाबा बरुवा दास इंटर कालेज में 200 छात्रों को वैक्सीन लगाई गई। मोतीलाल इंटर कालेज में 180 छात्रों को टीका लगाया गया।
प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम ओझा ने बताया कि आज यह संख्या तीन सौ तक होगी। जनता इंटर कालेज बड़ागांव में सैकड़ों छात्रों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। अधीक्षक डा. राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कालेज में 136 व आरआर इंटर कालेज हंसवर में 229 छात्रों को टीका लगाया गया।132 की स्क्रीनिग और 1856 का भेजा नमूना: जिला चिकित्सालय के कोविड हास्पिटल में गुरुवार को 132 लोगों की स्क्रीनिग की गई। नौ सीएचसी, दो मोबाइल मेडिकल टीम, मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय से कुल 1856 नमूने लिए गए। ट्रूनेट से कोई जांच नहीं हुई और एंटीजन से पांच लोगों की जांच की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know