गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहीं। सार्वजनिक स्थलों, घाटों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर निगहबानी बढ़ा दी गई है। होटलों में पुलिस पहुंची और आगंतुक रजिस्टर चेक किये।होटल कर्मचारियों को आगाह किया कि किसी को भी कमरा देने के पहले उसका पूरा ब्योरा जान लें। आधार कार्ड, परिचय पत्र के आधार पर पुष्टि करने के बाद कमरा दें। संदिग्ध गतिविधियों पर फौरन पुलिस को सूचित करें। होटलों में रुकने वाले लोगों से मिलने के लिए आने वालों की भी पूरी जानकारी रखें। उधर कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से दिन से लेकर देर शाम तक कई बार निरीक्षण किया गया। उधर गंगा घाट किनारे भी सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर धाम, संकट मोचन, दुर्गाकुंड, कचहरी, कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
एयरपोर्ट पर गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट है। सुरक्षा के मद्देनजर विमान यात्रियों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। सीआईएसएफ के क्यू आरटी दस्ते के जवानों की विशेष नजर है। यात्रियों को पांच चरण के सुरक्षा जांच से गुजारना पड़ रहा है। टर्मिनल भवन में प्रवेश पास पर 30 जनवरी तक प्रतिबंध है। विमान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉग स्कॉट के साथ बम निरोधक दस्ता निरन्तर भ्रमणशील है। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि गणतंत्रता दिवस को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know