कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सिनेशन पूरा कराने की समयसीमा निर्धारित कर दी गई है। 16 जनवरी तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सात मार्च को मतदान से पहले जनपद में टीकाकरण कराने पर जोर है।मंडलायुक्त सभागार में बुधवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 95 फीसदी लोगों को फर्स्ट डोज लग चुकी है। जबकि 60 परसेंट लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि टीकाकरण में वाराणसी को पहला स्थान दिलाना हमारा लक्ष्य है। सबके सहयोग से हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं। डीएम ने बताया कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों में खन्ड विकास अधिकारी और शहर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है। उनके लिए विशेष शिविर लगाकर वैक्सिनेशन कराया जाएगा। इस मामले अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know