भारतीय युवा जागरूक समाज एक माह में दो बार करायेगा निबंध लेखन प्रतियोगिता

*भारतीय युवा जागरूक समाज एक माह में दो बार करायेगा निबंध लेखन प्रतियोगिता* 

          भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा पिछले वर्ष चलाये गये निबंध लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था । इस कार्यक्रम को पुनः चालू किया गया है । अध्यक्ष इंजी. रवि कान्त पटेल के अनुसार यह प्रतियोगिता एक महीने में दो बार होगा । जिससे छात्र एंव युवा आसानी से दिये गये विषय पर अध्ययन करके निबंध लिख सकें । विजेताओं  को पुरस्कार मोबाईल रीचार्ज  के रूप में  दिया जायेगा । एंव वर्ष में एक बार शिविर लगाकर समस्त विजेताओं को मेडल एंव प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा । छात्र एंव युवा इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानने के लिए Byjsup@gmail.com   का उपयोग कर सकते हैं । इस  ईमेल के माध्यम से छात्रों को पूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया जायेगा । 
जानकारी के लिए बता दें भारतीय युवा जागरूक समाज जो गैर राजनैतिक एनजीओ के रूप में कार्य कर रहा है । इसका गठन छात्र नेता इंजी रवि कान्त पटेल ने 18 जुलाई 2018 में किया था । तभी से भारतीय युवा जागरूक समाज से भारी संख्या में युवा तथा छात्र जुडते गये । रवि कान्त पटेल के करीबी रहे मनमोहन पांचाल बताते हैं कि रवि कान्त पटेल सदैव युवा के उत्थान के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं । किसी भी युवा को परेशान अवस्था में देखते ही उसकी मदद करने के लिए चल देते हैं । और उनके इस कार्यशैली को देखते हुए आज हजारों युवा उनके साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने