असंगठित क्षेत्र के ई श्रमिकों को मिलेगा भरण-पोषण भत्ता
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। ई-श्रम पोर्टल व बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 पर रजिस्टर्ड श्रमिकों व कामगारों को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा भरण-पोषण भत्ता का कार्यक्रम लोहिया भवन में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी, टाण्डा विधायक की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी तथा लगभग 600 की संख्या में मजदूर उपस्थित रहें। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों/निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता दिये जाने का शुभारम्भ/लोकार्पण किया किया गया, जिसमें 3 करोड़ 81 लाख कामगारों को भरण-पोषण भत्ता वितरण किया जाना है। उत्तर प्रदेश के सभी संगठित/असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को ‘भरण-पोषण भत्ता’ वितरण किये जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की 500 रुपये प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का आॅनलाइन हस्तांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ में किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know