समाज में व्यापक परिवर्तन लाने में प्रादेशिक विकास सेवा संगठन की अहम भूमिका
-अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह
लखनऊ दिनांक 6 जनवरी 2022
प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के वार्षिक अधिवेशन के दो दिवसीय सत्र का शुभारम्भ आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में ग्राम्य विकास अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिवेशन के प्रथम दिवस में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं मंे प्राप्त की गयी उपलब्धियों, विभाग के लिए अपेक्षित संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर प्रादेशिक विकास सेवा संगठन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रादेशिक विकास सेवा संगठन गांव के विकास की आधारशिला है और समाज में व्यापक परिवर्तन लाने में उसकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार और प्रदेश के समृद्धि की ओर अग्रसर करने में प्रादेशिक विकास सेवा संगठन को अपना और अधिक योगदान देना होगा।
अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने देश में विभिन्न क्षेत्रों प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की समृद्धि और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग अपने कार्यों से उत्तर प्रदेश का सशक्त प्रदेश बनाने में अपना योगदान दे रहा है और आने वाले समय में प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दशा व दिशा प्रदान करने में पूर्णतया सफल होगा। उन्होंने प्रादेशिक विकास सेवा संगठन से अपील करते हुए कहा कि संगठन द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकारी योजनाआंे को पहुंचाया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने प्रादेशिक विकास सेवा संगठन की समस्याओं और मांगो पर विचार करने और उनका यथाशीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया।
प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह ने वार्षिक अधिवेशन के प्रथम दिवस के सफलतापूर्वक समापन के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know