औरैया // प्रदीप यादव को लगातार तीसरी बार दिबियापुर विधानसभा से सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है प्रदीप यादव ने 2012 के चुनाव में इसी सीट से जीत दर्ज की थी वर्ष 2012 में दिबियापुर विधानसभा सीट का सृजन हुआ था इस सीट पर पहला चुनाव भी इसी साल हुआ तब सर्वप्रथम सपा ने प्रदीप यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था और प्रदीप यादव ने यहाँ से जीत दर्ज की थी दूसरे नंबर पर रहे बसपा के रामजी शुक्ला रहे थे इसके बाद वर्ष 2017 में हुए चुनाव के दौरान सपा में मची खलबली के बीच भी पार्टी ने प्रदीप यादव पर ही भरोसा जताया था लेकिन इस चुनाव में उन्हें भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था इस बार 2022 में भी सपा ने दिबियापुर विधानसभा सीट पर प्रदीप यादव पर ही भरोसा जताया है वहीं सपा ने औरैया सदर सुरक्षित सीट से जितेन्द्र दोहरे को प्रत्याशी घोषित किया है जितेंद्र दोहरे के प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी चर्चाओं पर विराम लग गया लेकिन बिधूना से प्रत्याशी घोषित करने में देरी का मुख्य कारण प्रत्याशियों का इधर उधर भागना जिस कारण हाई कमान को निर्णय लेने में देरी हो रही है सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार देवेश शाक्य टिकट के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे है आज शाम तक प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है।
औरैया :- दिबियापुर और औरैया सदर से सपा ने भी घोषित किए अपने प्रत्याशी बिधूना सीट पर असमंजस की स्थिति बरकरार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know