सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर स्वयंसेवी संस्था ने निराश्रितों को वितरित किए कंबल
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। पीड़ित मानवता की सेवा करना पुनीत कार्य है सभी को अपने स्तर से पीड़ितों एवं निराश्रितों की मदद करनी चाहिए उक्त बातें समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू ने सोमवार को जहांगीरगंज विकासखंड के मोलनापुर में पूर्व प्रधान राजेश कुमार यादव के संयोजन मैं आयोजित कंबल वितरण समारोह मैं बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सभी सामर्थ वान लोगों को अपने स्तर से समाज के वंचित असहाय एवं निराश्रित लोगों की यथासंभव मदद करनी चाहिए समारोह में सैकड़ों निराश्रित एवं निर्धन तम तबके की महिलाओं दिव्यांग जनों एवं निराश्रितों को कंबल प्रदान किया प्रवक्ता सुभाष चंद यादव अभियंता विजय कुमार यादव ज्ञानमती यादव लक्ष्मी सरिता यादव अंतिमा यादव चिंतामणि शैलेंद्र कनौजिया विजेंद्र वर्मा सतीश कनौजिया कौशिक तिवारी रिंकू यादव मोहम्मद रेहान राजन कनौजिया विनोद निषाद ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know