रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में आयोजित "बड़ा खाना " में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसकर जवानों संग बैठकर किया भोजन
खाना प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पाने वाले कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित-
दिनांक 03/01/ 2022 को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड से पूर्व आयोजित "बड़ा खाना" में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पहुंचकर रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसा तथा उनके साथ भूमि पर बैठकर भोजन भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर आयोजित "खाना प्रतियोगिता"में पिछली बार आयोजित बड़ा खाना में प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय ने पुनः अपने ही 51 पूड़ी खाने के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया तथा रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी व रिक्रूट आरक्षी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक ने इस संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। समस्त रिक्रूट आरक्षी पुलिस अधीक्षक के साथ भोजन कर प्रफुल्लित हुए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पु0अ0 एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know