गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है भवन निर्माण
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। मालीपुर रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन भवन अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है। मानक के अनुरूप निर्माण कराए जाने से यह भवन कितना मजबूत बनेगा जिसका सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है।लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर स्थित मालीपुर रेलवे स्टेशन को नया भवन देने के लिए कार्यदाई संस्था ईएनडीआर कंस्ट्रक्शन कम्पनी बरेली की ओर से निर्माण कराया जा रहा है। मानकों को दर-किनार कर पीली ईंटों का प्रयोग धड़ल्ले से किए जाने के साथ ही सीमेंट और मौरंग का प्रयोग मानक के विपरीत किया जा रहा है। मानक के विपरीत कार्य होने से भवन की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। अरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार गुप्ता एवं चंद्रनाथ यादव ने रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण मानक के अनुरूप कराए जाने की मांग मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार से की है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लिया गया है और जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं और यदि शिकायत सत्य पाया गया तो कार्रवाई भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know