*अयोध्या*


*राम नगरी मे गेस्ट हाउस संचालक करवाता है गंदा काम।*

*मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी को शर्मसार कर रहा है गेस्ट हाउस संचालक।*

गेस्ट हाउस संचालक की करतूतो से परेशान मुहल्ले वालों की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस ने कम उम्र के लड़के- लड़कियों को होटल परिसर के अंदर से दबोचा। पुलिस को देख गेस्ट हाउस का संचालक और मैनेजर मौके से हुआ फरार। अपने आपको समाजसेवी कहने वाले गेस्ट हाउस के दूसरे होटल में भी रंगरेलियां मनाते बड़ी तादाद में धरे गए थे युवक और युवतियां हुए फरार। एक नाबालिग लड़की और कुछ लड़के पुलिस के चढ़े हत्थे। लंबे समय से नव युवकों को आसानी से कमरा उपलब्ध कराता है गेस्ट हाउस का संचालक नवमी लाल गुप्ता। सूत्रों के मुताबिक होटल से भारी तादाद में उत्तेजक दवाएं तथा आपत्तिजनक सामान भी हुआ बरामद। वर्ष 2019 में गुप्ता गेस्ट हाउस के संचालक नवमी लाल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक किशोरी ने कहा था हिंदू बता कर गैर समुदाय के व्यक्ति से कराई थी नवमी लाल ने शादी। अपने गेस्ट हाउस एक कमरे में ही कराई थी शादी। मुकदमा दर्ज होने के बाद खुर्शीद नामक आरोपी गया था जेल और गेस्ट हाउस के विरोध में स्थानीय जनों ने किया था घेराव। पुलिस से सांठगांठ कर किसी तरह अपने आप को बचा पाया था नवमी लाल गुप्ता। आज फिर से नवमी लाल के दूसरे प्रतिष्ठान रघुपति गेस्ट हाउस में पुलिस ने की छापेमारी। क्षेत्रीय जनों में पुलिस के प्रति मिलीभगत को लेकर भारी आक्रोश। स्थानीय जनों का आरोप शिकायत करने पर पुलिस करती है उल्टी कार्यवाई। न्यूज1 इंडिया के पास गेस्ट हाउस संचालक के विरुद्ध बड़ी तादात क्षेत्रीय जनों द्वारा मौके से बनाए वीडियो मौजूद। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत बाबू बाजार स्थित स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे रघुपति गेस्ट हाउस मे छापेमारी के दौरान पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ कर रही है स्थानीय पुलिस। गेस्ट हाउस के नजदीक रहने वाले स्थानीयों ने न्यूज़ 1 इंडिया पर कहा बच्चों पर पड़ रहे गलत प्रभाव और पुलिस की मिलीभगत के चलते आत्महत्या को हूँ मजबूर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने