जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाले कस्बे में आज दिनाँक 31/12/2021 को हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री राम लीला और ब्रज कृष्ण लीला का आयोजन का शुभारंभ आज किया गया जिसका उद्घाटन आज कस्ता विधानसभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू के द्वारा किया गया । पूजा अर्चना और प्रभु की आरती के साथ मेला आयोजन का उद्घाटन सम्पन्न किया गया । आपको बताते चले कि मैगलगंज कस्बा जो कि गुलाब जामुन की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है तो वही एक और सर्दियों के मौसम में लगने वाले इस क्षेत्रीय मेले की ख्याति र दूर तक फैली हुई है । इस बार मेले का आयोजन कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए मात्र 10 दिनों का किया गया है जोकि 31 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 10 जनवरी 2022 तक ही रहेगा मले दिन के समय प्रभु श्री राम चन्द्र जी की कथाओं के किरदारों के माध्यम से दशार्या जाता है और रात्रि के समय में प्रभु श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन देखने योग्य बनता है । मेले में तमाम तरह के झूलों भी लगाए जाते हैं । इस मौके पर मेले के अध्यक्ष कमल बिहारी गुप्ता , और मेला आयोजक समिति में उमाशंकर गुप्ता , मित्र कुमार अवस्थी , राम कुमार गुप्ता , अमृतेश अवस्थी , आशुतोष गुप्ता कमलेश गुप्ता , विमल सिंह व पत्रकार गणों में अमित शुक्ला सोनू , मनीष गुप्ता , कुलदीप त्रिवेदी , मुकेश सक्सेना , रवि अवस्थी , इरफान , अवनीश गुप्ता , रोहित यादव , अतुल कुमार , मतीन अहमद शाह , पंकज गुप्ता , सोनू गौतम , गुफरान ,अमित सिंह राठौर , गौरव गुप्ता , विमल सिंह आदि और सभी भक्तगण मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने