किसानों की समस्याओं का ऑनलाइन होगा समाधान
      गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। फसलों में कीट, रोग व अन्य समस्याओं का समाधान किसान अब ऑनलाइन पा सकेंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने कृषि रक्षा की नवीन योजना सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली का शुभारंभ किया है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने दी।उन्होंने बताया कि किसान घर बैठे अपने मोबाइल से एसएमएस या फिर व्हाट्सएप के जरिए संदेश भेजकर अपनी फसल से जुड़ी समस्या बता सकते हैं। कृषि विशेषज्ञों की टीम उन्हें समस्या के समाधान के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करेगी। किसानों की फसलों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए कृषि रक्षा की नवीन योजना सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत जिले के किसान ऑनलाइन अपनी समस्या कृषि विशेषज्ञों तक भेज सकते हैं।इसके लिए किसानों को अपने मोबाइल से विभाग द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर 9452247111 या 9452257111 पर एसएमएस के जरिए अपनी फसल में लगे कीट, रोग आदि की जानकारी देनी होगी। किसानों को संदेश में फसल में लगे रोग की जानकारी देने के साथ ही अपना नाम, पता, विकास खंड का नाम व जिले का नाम देना जरूरी होगा। 24 घंटे के अंदर कृषि विशेषज्ञों की टीम समस्या के समाधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने