नामित किये गये लाइज़न आफिसर व आशुलिपिक
बहराइच 22 जनवरी। विधानासभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात किये जाने वाले प्रेक्षकों के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा लाईज़न आफिसर्स तथा आशुलिपिकों की तैनाती कर दी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभिहित अधिकारी, खाद्य एवं औषधि, विनोद कुमार शर्मा मो. न. 7054300640, सहायक निदेशक, रेशम, समर बहादुर सिंह मो. न. 9839316054, सहायक श्रमायुक्त, सिद्धार्थ मोदियानी मो.न. 9717279623, सहायक अभियन्ता, सरजू नहर खण्ड-प्रथम, रोहित वर्मा मो.न. 9795588985, सहायक आयुक्त, वाणिज्यकर सचल दल, रियाज अहमद मो.न. 7235003812, सहायक आयुक्त, वाणिज्यकर खण्ड-3 नानपारा, मधुसूदन सिंह मो.न. 7235002754, सहा.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, सतीश राघवेन्द्रम मो.न. 9415465913, सहायक अभियन्ता, पैक्सफेड, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मो.न. 9454396783, सहा.अभि. जिला पंचायत, संजीव कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9454029425, सहायक आयुक्त, वाणिज्यकर, कमलेश तिवारी मो.न. 7235003294, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, अमरेश कुमार मो. न. 9336612860 को लाईज़न ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसके अलावा स.न.खं, प्रथम नानपारा खेलई यादव मो.न. 9838177711, श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल लि. नानपारा के घनश्याम मिश्र मो.न. 9451341663, स.न.खं, नानपारा के राज नरायन केसरी मो.न. 9454706579, संयुक्त निदेशक, अभियोजन के विनोद कुमार मो.न. 9454696500, महिला महाविद्यालय के वासिफ खान मो.न. 9889813913, वाणिज्य कर के प्रदीप मौर्या मो.न. 7905198703, कृषि विज्ञान केन्द के संजय पाण्डेय, मो.न. 9044463907, किसान महाविद्यालय के अमित कुमार सिंह राठौर मो.न. 9451803098, स.न.खं-7 के राकेश मदेशिया मो.न. 9450394062, उप कृषि निदेशक कार्यालय के सतीश कुमार जायसवाल मो.न. 9889603821 को आशुलिपिक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know