औरैया // जिला कृषि अधिकारी ने सोमवार को बिधूना क्षेत्र में 10 दुकानों का औचक निरीक्षण किया खामियाँ मिलने पर दो दुकानों को निलंबित किया है उन्होंने विक्रेताओं को तय रेट पर उर्वरक की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बिधूना तहसील क्षेत्र के उमरैन, एरवाकटरा, कुदरकोट में 8 से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया उमरैन के गुलरहे खाद भंडार में मौके पर मौजूद स्टाक और पॉश मशीन के दर्ज स्टॉक में अंतर मिला इसी तरह उमरैन में किसान बीज भंडार की दुकान बंद मिली जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान बीज भंडार में छह जनवरी को 49 टन का स्टॉक था सोमवार को निरीक्षण में दुकान बन्द मिलने के साथ ही ऑनलाइन स्टाक शून्य दिखा रहा है दोनों दुकानों को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए इसके साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी माँगा गया है संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है उन्होंने जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को तय रेट पर यूरिया की बिक्री करने की सख्त चेतावनी दी और कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी अथवा शिकायत मिली तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसानों के साथ खिलवाड़ करने वाले को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know