सामग्री सहयोग कार्यक्रम रोटरी क्लब आबूरोड़ द्वारा वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित
हिन्दी संवाद न्यूज ,रणजीत जीनगर सिरोही (राजस्थान)
आबूरोड:-(सिरोही) श्रीदादूदयाल आश्रम छात्रावास को रसोईघर उपयोगार्थ संसाधन (बर्तन) भेंट कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल भारत विकास परिषद के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि राजेंद्र बाकलीवाल बर्तन वितरण कार्यक्रम संयोजक रोटरी क्लब, विशिष्ट अतिथि अशोक गर्ग व्यवसाई व्यापार मंडल अध्यक्ष, एवं मुख्य वक्ता विजय कुमार क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं आश्रम समिति के सचिव जगदीश रावल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। उपस्थित अतिथि गणों का परिचय एवं कार्यक्रम की संरचना उपयोगिता सहभागिता की विस्तार से चर्चा आश्रम सचिव जगदीश रावल द्वारा की गई मुख्य वक्ता द्वारा भारत की महिमा गरिमा उत्थान पतन और प्रगाढ़ क्षमता का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि आज हम सभी को तन मन धन से प्रथम राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को रखते हुए आगे आना है। अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा सहयोग की धारा निरंतर प्रदान करने की ओर प्रेरित किया ।बर्तन वितरण संयोजक राजेंद्र बाकलीवाल द्वारा भी इस प्रकार के अपेक्षित सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों के लिए समय-समय पर आवश्यक सामग्री की उपलब्धता पर बल दिया ।अशोक गर्ग अध्यक्ष व्यापार मंडल द्वारा आश्रम को 10 कंबल और 10 कुर्सी प्रदान की गई ।कार्यक्रम में सच्चिदानंद झा, भलाराम देवासी, अजय, सांखला राम, अणदाराम, गोविंद मालवीय, ओमप्रकाश प्रजापत, रंजीत मारु, भोपाल सिंह राजपुरोहित खड़ात, प्रभु राम वकील, चॉपा राम, प्रभु राम जनजाति संपर्क अभियान संयोजक, नवलराम विभाग संगठन मंत्री, भरत कुमार उपस्थित रहे। आश्रम प्रमुख सुरेश परिहार द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी ने स्नेह भोज हल्दी सब्जी रोटी के साथ भोजन ग्रहण कर प्रस्थान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know