अंबेडकर नगर जिले मे नाथू बाबा मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गौड़ समाज की बैठक मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामअचल गौड़ की अध्यक्षता में पुरानी तहसील तिराहा स्थित नाथू बाबा मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक में मन्दिर समिति ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि अकबरपुर पुरानी तहसील स्थित नाथूबाबा मंदिर की जमीन पर मंदिर एवं कुछ कमरे बने हुए हैं, जिसकी देखभाल काफी दिनों से वहीं के निवासी साधु गोड कर रहे हैं। और अपना व्यक्तिगत लाभ ले रहे हैं। साथ ही कई कमरे किराए पर उठा रखे हैं। यहां तक की जो इस समाज से नहीं है उसको भी कमरे किराए पर दे रखे हैं और अपना निजी व्यवसाय भी कर रहे हैं। गौड़ समाज की जमीन से तकरीबन 50 से 60 हजार रुपये किराया आ रहा है वह समाज के हित में खर्च ना करके अपने निजी हित में लगा रहे हैं। तथा वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज करने का धंधा बना लिए हैं। इन्हीं विशेष मुद्दों पर चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष ने समिति के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समाज के सामने साधु गौड़ से दुकानें खाली करने के लिए कहा। जिस पर साधु गौड़ ने दुकानें खाली करने से साफ मना कर दिया। इस पर अध्यक्ष ने साधू गौड़ को 15 जनवरी तक दुकानें खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानें खाली नहीं हुई तो समाज के लोग 16 जनवरी को बैठक के उपरांत दुकान खाली करवाने का कार्य करेंगे।
नाथू बाबा मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गौड़ समाज की हुई बैठक सम्पन्न
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know