*सेनानी बिगुलर को श्रद्धांजलि अर्पित की सांसद लल्लू सिंह जी ने*

*अयोध्या, 11 जनवरी।* महाबीर प्रसाद गुप्ता बिगुलर जी ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान जिस तरह से आजादी की लड़ाई लड़ी वह अनुकरणीय है। जनपद  में असंख्य सेनानियों ने देश की आजादी के लिए लड़ाईयाँ लड़ीं, उन सेनानियों और शहीदों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही आज हम देश में खुली हवा में सांस लेते हुये स्वछन्द जीवन जी रहे हैं। उन्हीें सेनानियों में प्रख्यात सेनानी महाबीर प्रसाद गुप्ता ’बिगुलर’ ने जनपद में अंग्रेजों के विरूद्ध अपने बिगुल के माध्यम से जंग छेड़ रखी थी, उक्त उद्गार व्यक्त करते हुये अयोध्या के लोकप्रिय सांसद मा0 लल्लू सिंह ने आगे कहा कि उसी के कारण उन्हें कई बार जेल की कालकोठरी में डाला गया। ऐसे आजादी के योद्धाओं के बारे में हमारी आने वाली पीढ़ी को इन शहीदों व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों से सीख लेनी चाहिए। ज्ञातव्य हो कि सांसद कचेहरी स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में सेनानी परिषद द्वारा आयोजित श्रृद्धांजलि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता संघ के मंत्री कृष्ण कुमार पाटेल ने कहा आज आवश्यकता है कि इन शहीदों व सेनानियों की जीवन गाथायें आने वाले नवनिहालों के लिए सरकारें पाठ्यक्रम में इन्हें शामिल करें। जिससे देश की भावी पीढ़ी यह जान सके कि आजादी उन्हें किस कीमत पर मिली है। समारोह की अध्यक्षता करते हुये सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा ने कहा कि श्रद्धेय बिगुलर जी ने अपने बिगुल को बजाकर अंग्रेजों के विरूद्ध आम जनभावनाओं में जागृति पैदा करते हुए जनपद-अयोध्या के स्वतन्त्रता आन्दोलन को एक नई दिशा व एक नई पहचान दी थी। 
समारोह का कुशल संचालन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के संयुक्त सचिव व सेनानी के ज्येष्ठ पौत्र केशव बिगुलर ने कहा कि आज आवश्कता है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के सामने आजादी के इन सिपाहियों की गौरव गाथा प्रस्तुत करें। दादा जी द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करते हुए हम सभी सेनानी परिवारों व परिजनों के लिए संघर्षरत हैं, वे सदैव विषम परिस्थित में भी हम सब का हौसला बढ़ाते रहे। जिस कारण हम और हमारे साथी सेनानी वंशजगण सदैव शहीदों व पूर्वजो के बताये मार्ग पर चलकर हम सेनानियांे और उनके परिजनों के लिए और राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं। समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता महादेव प्रसाद वर्मा, लाल जी गुप्ता, वैश्य समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रहरि ने भी सम्बोधित किया।
श्रद्धांजलि सभा में सेनानी पौत्र तरूण गुप्ता, सेनानी वंशज प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश वैद्य, शशिधर पाण्डेय, जग प्रसाद चौहान, रामानन्द चौहान, शिवमोहन अग्रहरि, समाज सेवी रोहिताश्वचन्द्र राजू, गिरीश तिवारी, केके सिंह, अजय वर्मा, दिलीप शर्मा, मदन जायसवाल, राहुल सेन नन्दवंशी, दीपक जायसवाल, राजेन्द्र यादव, दयाराम यादव, राजेश जायसवाल, राजेश यादव, दिलीप प्रजापति, राकेश तिवारी, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, अवधेश अग्रहरि, अश्विनी प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार दूबे, मधुसूदन पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सीताशरण पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, आतमजीत यादव, जय भारत सेन, जय प्रकाश, शिव बहादुर वर्मा, करमजीत सिंह, शाह आलम, अमित कुमार, रणधीर सिंह, पूजा निषाद, देवेन्द्र त्रिपाठी, राजाराम पाल, मारकण्डेय पाण्डेय, यशोदा नन्दन कृष्ण आदि तमाम गणमान्य बन्धुओं ने भी अमर सेनानी को अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की, वही तमाम प्रमुख बुद्धिजीवी, पत्रकार बन्धु एवं अधिवक्तागण मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने