बीती शाम झमाझम हुई बारिश से तापमान में गिरावट के चलते सोमवार को दिनभर धुंध छाया रहा। ठंड व गलन से आम जनमानस सहित पशु-पंक्षी बेहाल रहे। सर्द हवाओं व शीतलहर के बीच दिनभर लोग ठिठुरते रहे। घर से बाहर निकलने के बजाय रजाईयों में दुबकने में ही भलाई समझी। अलाव के सामने बैठे लोग उठने का नाम नहीं ले रहे थे। शीतलहर के चलते नगर सहित ग्रामीण सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।
रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंडों पर भीषण शीतलहर में यात्री भी ठंड से ठिठुर रहे थे। जहां भी आग दिखा लोग निजात पाने में लगे रहे। कहीं लकड़ियां तो कहीं पर रद्दी कागज ही जलाकर लोग राहत पाने की कोशिस में लगे रहे। भयंकर शीतलहर में वाहनों से यात्रा करना दुष्कर हो रहा है। सवारी वाहनों में इक्का-दुक्का ही सवारियां नजर आ रहीं थी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शीतलहर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सदर, लालगंज, चुनार व मड़िहान तहसील क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से चट्टी और चौराहों पर राहगीर सहित यात्री ठंड में ठिठुरते दिखे। जिगना, शीतलहर व घने कोहरे के चलते बढ़ी गलन से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा ।सबसे ज्यादे परेशानी वृद्ध, बच्चों व मरीजो के साथ ही मवेशियों को रहा। आमदिनों की अपेक्षा सोमवार को चट्टी चौराहों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शेरवां, रविवार की शाम बरसात के साथ क्षेत्र में कहीं-कहीं ओला पड़ने से ठंड में इजाफा रहा। पशु पंक्षी सहित आम जन मानस शीतलहर में बेहाल रहे। शासन-प्रशासन की ओर से क्षेत्र में कहीं भी अलाव व्यवस्था नदारद रहा। गलन बढ़ने से लोग घरों में ही दुबके रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know