केडीसी में आयोजित होगा मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण
27 से 29 जनवरी 2022 तक 02 पालियों में सम्पन्न होगा प्रशिक्षण
बहराइच 22 जनवरी। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच (के.डी.सी.) में 27 से 29 जनवरी 2022 तक मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न होगा। सी.डी.ओ. ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में 02 पालियों में सम्पन्न होगा। प्रथम पॉली का प्रशिक्षण प्रातः 10ः00 बजे से तथा द्वितीय पॉली में प्रशिक्षण अपरान्ह 02ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण कार्यकम के.डी.सी. के कक्ष संख्या 01 से 08, 15 से 19, 21 व 23, 27 से 29, 102 से 107 व कक्ष सं. 201 से 203 कुल 27 कक्षों तथा कालेज के डॉ. जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित होगा। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल कैम्प एवं कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड जॉच की व्यवस्था रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know