जलालपुर,अंबेडकर नगर । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग सामाजिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअजोर निषाद ने की तथा संयोजक सामाजिक संपर्क अभियान जिला प्रमुख संतोष विश्वकर्मा रहे।ब्लॉक परिसर के डवाकरा हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पि.मो. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश मौर्य ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ही भाजपा को फिर से सत्ता में वापस लाएगा। मतदाताओं द्वारा भाजपा को सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है।
पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत हमारा नारा है गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजना के बारे में लोगों को बताएंगे। विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंबिका जैसवाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति की सरकार ने ही 370 के खात्मे के साथ राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है।इससे पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोभाव त्रिपाठी के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश मिश्र मन्नू तथा उपस्थित पत्रकारों का अंगवस्त्र और डायरी पेन देकर सम्मान किया गया साथ ही कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यशाला का संचालन पि.मो. जिला महामंत्री रमेश यादव द्वारा किया गया।पूर्व जिलाध्यक्ष पि.मो. शत्रुघ्न सोनी तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ सोनू कार्यक्रम की व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय रहे । इस अवसर पर दीपक शुक्ला राष्ट्रीय सदस्यता अभियान जिला संयोजक,मंडल अध्यक्ष पि.मो. पंकज मौर्य , बूथ अध्यक्ष घनश्याम प्रजापति समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know