*प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को वितरित की गयी आयुष रक्षा किट, 

*153 कार्मिकों को लगाया गया बूस्टर डोज़*




बहराइच। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित मतदान कर्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन आयुष विभाग की ओर से आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट का वितरण किया गया। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभिवृद्धि हेतु चार आयुर्वेदिक औषधियों का एक किट है जिसमें अणु तैल, संशमनी वटी, आयुष काढ़ा एवं च्यवनप्राश शामिल है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के सभी मतदान कर्मियों, राजस्व, पुलिस, होमगार्ड विभाग सहित समस्त फ्रण्ट लाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स को आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट वितरित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी के निर्देश एवं निदेशक आयुर्वेद प्रोफेसर एस.एन. सिंह के आदेश के अनुपालन में मतदान कर्मियों को कोविड के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने हेतु विभागीय चिकित्सकों डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. सरवर, डॉ. पुनीत चौधरी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. पीयूष नायक, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. अंतरिक्ष बैसवार, चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण स्थल पर आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट के वितरण के साथ-साथ 153 लोगों को बूस्टर डोज़ का टीकाकरण किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने