औरैया // समान्य निर्वाचन 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है लेकिन अभी तक दिबियापुर सामान्य सीट से सपा और भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा न होने से दावेदारों के बीच प्रत्याशिता पक्की करने को लेकर घमासान मचा हुआ है वर्ष 2012 में हुए नए परिसीमन में अजीतमल एवं औरैया तहसीलों के कई हिस्सों को जोड़कर दिबियापुर विधानसभा का गठन किया गया नए परिसीमन में अजीतमल विधानसभा को समाप्त कर औरैया सीट को सुरक्षित (अनुसूचित) घोषित कर दिया गया आजादी के बाद से सामान्य सीट रही औरैया सदर के सुरक्षित हो जाने के बाद यहाँ के नेताओं के लिए सबसे मुफीद सीट दिबियापुर विधानसभा मानी जाने लगी आलम यह है कि दो बार दिबियापुर विधानसभा से चुनाव हुए यहाँ पर औरैया और इटावा के कई दावेदारों ने अपनी किस्मत भी आजमाई वर्ष 2012 में प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी कांग्रेस से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं अब वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं पिछले दिनों वह अपने पुत्र के साथ दिबियापुर विधानसभा में वोटरों की नब्ज टटोलने आ चुके हैं पूर्व राज्यमंत्री रामजी शुक्ला भी बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं इटावा से पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवप्रताप राजपूत ने भी 2012 में भाजपा से चुनाव लड़ा था हालांकि वर्ष 2012 में पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने सपा से चुनाव लड़कर पहली बार जीत दर्ज की थी दूसरी बार में सपा से प्रदीप यादव एवं भाजपा के लाखन सिंह राजपूत ने चुनाव लड़ा था और दुसरी बार भाजपा के लाखन सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की अब तक आम आदमी पार्टी ने अंकिता यादव एवं बसपा ने अरुण कुमार उर्फ लाल दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है भाजपा और सपा से कई दावेदार अपनी प्रत्याशिता पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके है विधानसभा दिबियापुर में विकास की असीम संभावनाएं होने के कारण जिले भर की निगाहें इसकी ओर रहतीं हैं भारत सरकार महारत्न सार्वजनिक उपक्रम गेल एवं एनटीपीसी दिबियापुर में स्थित हैं जबकि दिबियापुर क्षेत्र में ही जिले का मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है लगभग तीन हजार करोड़ का UM पावर का औद्योगिक पार्क, लगभग 249 करोड़ रुपये की प्लास्टिक सिटी परियोजना प्रस्तावित है जो विधायक जीता, उसी की बनी सरकार विधानसभा दिबियापुर में दो बार विधानसभा के चुनाव हुए यहाँ से जिस राजनीतिक पार्टी का विधायक चुना गया, उसी पार्टी की सरकार सत्ता में आई इसका फायदा दिबियापुर विधानसभा के लोगों को भी हुआ पहली बार सपा के प्रदीप यादव विधायक बने उनके कार्यकाल में औरैया से फफूंद मार्ग बना, नहर किनारे सैफई रूरा लिंक सड़क मार्ग बना, असेनी से औरैया तक सड़क मार्ग पर गड्ढों से मुक्ति मिली थी जबकि वर्ष 2017 में भाजपा से विधायक बने लाखन सिंह राजपूत के कार्यकाल में दिबियापुर विधानसभा में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ दिबियापुर में सरकारी बस अड्डे का निर्माण हुआ अन्य कई परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ और कई परियोजनाओं का कार्य जारी है। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने