*मिल्कीपुर में चुनाव को लेकर चौकीदारों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चौकीदारों के साथ थानाध्यक्षों ने किया मंथन।*
*मिल्कीपुर/अयोध्या।*
आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए चौकीदारों के साथ थानाध्यक्षों ने संवाद किया। शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के थाना खण्डासा, कुमारगंज परिसर में चौकीदारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष कुमार सिहं, थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिहं ने आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए तथा किसी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। गांवों में पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाए। इसकी देखरेख के लिए चौकीदारों को सचेत किया। किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन होने पर या कोई आपराधिक घटना होने पर चौकीदारों को तुरंत थाने पर सूचित करने के लिए कहा गया। थानाध्यक्षों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाए तो इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय थाना पुलिस को दें। यह भी कहा कि प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know