कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मिलेगी ‘‘बूस्टर डोज’’ की संजीवनी


-10 जनवरी से हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर, गम्भीर बीमारी से ग्रसित व बुजुर्गो को लगाई जा रही है  वैक्सीन


-बूस्टर डोज के लिए 09 महीने पहले कोरोना के दोनों टीके लगवाना जरूरी

बलरामपुर, 22जनवरी 2022। ओमीक्राॅन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिले के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है।वर्तमान में ये डोज हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग व गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को लगाई  जा रही है। उन व्यक्तियों को भी ये डोज दी जाएगी जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगेगी। बूस्टर डोज लेने के लिए व्यक्ति को 09 माह पहले कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लेना अनिवार्य है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर के लोगों को बतौर प्रीकॉशन डोज में उसी वैक्सीन की डोज दी जा रही है जो उन्होंने पहले दो डोज ले रखी है। यानी अगर कोई व्यक्ति पहला और दूसरा डोज कोवैक्सिन की ले रखी है तो उसे प्रीकॉशन डोज भी कोवैक्सिन की ही लगेगी। इसी तरह जिसने पहले दो डोज कोविशील्ड की ले रखी हैं तो उन्हें भी बूस्टर डोज कोविशील्ड की ही लगेगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भी आर नॉट वैल्यू की रफ्तार इतनी तेज नहीं थी जितनी की अब है। इसका मतलब मामलों का प्रसार पहले से कहीं अधिक तेज है। पहले से वायरस की प्रजनन दर अधिक है, इससे संक्रमण दर बढे़गी और ज्यादा लोग संक्रमित हो सकते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरूण कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ओमीक्रान को देखते हुए लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए प्रीकाॅशन डोज दी जानी है। इसमें सबसे पहले 60 साल से ऊपर के 40 हजार बुजुर्गों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य में प्राथमिकता उन्हे दी जाएगी जिन्हे डायबिटिक, हाईपरटेंशन, टीबी, एड्स व कैंसर जैसी गम्भीर बिमारी हो। इसके अलावा जिले के 8167 हेल्थ केयर वर्कर व 9322 फ्रंटलाइन वर्कर को भी प्राथमिक रूप से डोज दिया जा रहा है । उन्होने बताया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगी है और उनके दूसरे डोज के 09 माह पूरे हो चुके है उन्हे भी डोज दी जानी है। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सूची मिलने के बाद उन्हे भी वैक्सीन लगाया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने जनपदवासियों से अपील किया है कि बूस्टर या प्रिकॉशन डोज के योग्य सभी लोग अपना वैक्सीन यथासंभव लगवा लें जिससे के वे स्वयं को व अपने परिवार तथा समाज को कोविड संक्रमण से बचायें।
अजय सिंह
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने