*वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने डिजिटल मीडिया की लड़ाई निभाई ​है अहम भूमिका — बिनय कुमार सिन्हा*, *राष्ट्रीय महामंत्री, बीएमएस*
     
  प्रेस विज्ञप्ति

नई दिल्ली, 17 जनवरी।भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर हुए एक वेबिनार का आयोजन किया गया  जिसमे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में भारतीय मजदूर संघ की इकाई वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने डिजिटल मीडिया की लड़ाई को सशक्त व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार पर दबाव बनाया जिसके कारण ही केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार माना । अब आगामी चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टियों को प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री अनूप चौधरी जी की अध्यक्षता में सोमवार 17 जनवरी को 3:00 से 5:00 बजे तक एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को पत्रकारिता में डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर खबरों को अधिक से अधिक प्रसारित व प्रचारित करने के कारगर तरीकों से रूबरू करवाया गया। 
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव बिनय कुमार सिन्हा एवं दिल्ली प्रांत के महामंत्री दीपेंद्र चहर व वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी व पत्रकारों के भीष्म पितामह,देश के वरिष्ठ पत्रकार व वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के मुख्य सलाहकार के एन गुप्ता जी, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के महासचिव परमानंद पांडेय भी इस अवसर पर मौजूद थे। 
डिजिटल मीडिया के एक्सपर्ट्स तीर्थंकर सरकार व अविनाश कुमार सिंह ने पत्रकारों को डिजिटल मीडिया से जुड़े नए नए गुर सिखाए।
वेबिनार मे अपने संबोधन में राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी ने डिजिटल मीडिया के लिए के लिए बनाई गई पॉलिसी पर अपने विचार व्यक्त किए और वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ही देश का एकमात्र व पहला पत्रकार संगठन है जिसने पत्रकारों को निशुल्क बीमा उपलब्ध करवाया। 
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरो के अधिकारो लिए केवल मांग ही नहीं करती अपितु मांगों को मनवाने के लिए सरकारों पर दबाव डालती हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को ईपीएफ दफ्तर के बाहर भारतीय मजदूर संघ एक विशाल प्रदर्शन की जानकारी भी दी।
अपने सम्बोधन मे बिनय कुमार सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि वर्किंग ऑफ इंडिया वर्किंग ऑफ इंडिया से जुड़े पत्रकारों को सामाजिक सरोकार के विषयों पर पैनी नजर रखनी चाहिए जिससे वर्किंग ऑफ इंडिया वर्किंग ऑफ इंडिया के पत्रकारों की पहचान देश के अन्य पत्रकारों से अलग हो।
  डिज़िटल मिडिया एक्सपर्ट और Kat Media and Advertising Solution के फाउंडर तीर्थांकर सरकार और Co Founder अविनाश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन,यू ट्यूब ऑप्टिमाइजेशन गूगल वेब स्टोरी यू ट्यूब शॉर्ट्स और गूगल ट्रेंड्स के विषय में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरह आप अपनी वीडियो में व्यू बड़ा सकते सकते लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करके। साथ ही उन्होंने ऑन पेज एसईओ  के बारे में भी जानकारी प्रदान की

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने