*प्रशिक्षित किये गये पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम*
संवाददाता/ रामकुमार यादव*
बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए किसान पी.जी. कालेज, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दो पालियों में 1350-1350 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को 27 कमरों में व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ 02 पण्डालों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए जनपद में 92 मास्टर ट्रेनर्स को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
के.डी.सी. में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका का निर्वहन करते हुए सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि मतदान कार्मिकों को मॉकपोल की प्रक्रिया, टेण्डर और चैलेन्ज वोट, लिफाफों को तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व निर्वाचन प्रकिया व ई.वी.एम. के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल कर लें ताकि पोलिंग बूथ के अन्दर आपको किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा कामिकों को सुझाव दिया गया कि एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सुझाव दिया कि जिन कार्मिकों द्वारा 31 अक्टूबर तक द्वितीय डोज ली जा चुकी है ऐसे कार्मिक प्रीकाशन डोज़ अवश्य ले लें। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को आयुष विभाग की ओर से आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभिवृद्धि हेतु चार आयुर्वेदिक औषधियों का एक किट है। जिसमें चमनप्राश है, आरोग्य तेल है, गिलोए है अन्य दवाई है आरोग्य तेल है इसको नाक में एक-एक बूंद अवश्य डाले। जब साये तो एक-एक बूंद जरूर डाले, चमनप्राश का प्रयोग करें। इस आयुष किट आपको इम्यूनिटी प्राप्त होगी। यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का आयुर्वेदिक नुस्खा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know