स्मार्ट फोन पाकर आशाओं के लिखे चेहरे


बलरामपुर। संवाददाता


विभिन्न योजनाओं की रिपोर्टिंग के लिए आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। स्मार्ट फोन पाकर आशाओं के चेहरे खिल उठे। स्थानीय सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तुलसीपुर विधाायक कैलाश नाथ शुक्ला ने 30 आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। जल्द ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि आशाओं को अब योजनाओं की रिपोर्टिंग करने में आसानी होगी। मौके से ही तत्काल सूचनाओं को आशाएं अपडेट कर सकेंगे, जिससे आशा कार्यकर्ताओं को भागदौड़ से फुरसत मिलेगी। कहा कि आशाओं को आधुनिक बनाने और तकनीकि से जोड़ने का सपना सरकार ने साकार किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने कहा कि स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ताओं का काम आसान होगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को यह स्मार्ट फोन प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि बलरामपुर की 303, पचेड़वा की 210, तुलसीपुर की 253 व उतरौला की 139 आशा कार्यकर्ताओं को जल्द ही स्मार्ट फोन प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह, एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार, स्वाथ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्र, आशा संघ की जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी सहित आशाएं मौजूद थीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने