प्रेस – नोट दिनांक 02.01.2022 थाना रौनाही
जनपद अयोध्या
*शराब माफिया की करोड़ों की सम्पत्ति की गयी कुर्क*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्री अतुल कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्री शैलेन्द्र प्रताप गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्र0नि0श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 333/21 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप (निवारण)अधि0 से सम्बंधित अभियुक्त पुष्कर कुमार जायसवाल पुत्र वीरेन्द्र कुमार जायसवाल निवासी – P1505, अवधपुरी कालोनी फेस 3, बेनीगंज थाना कोतवाली जनपद अयोध्या द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति भूमि गाटा संख्या- 7मि0/ 0.072 हे0 एवं उस पर निर्मित भवन कीमती 1,33,52,000/- रुपये स्थित ग्राम सलारपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या को मा0 न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट, जनपद अयोध्या के आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैगस्टर एक्ट में थाना रौनाही पुलिस व राजस्व टीम तहसील सोहावल की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुर्क किया गया ।
*कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण* - भूमि गाटा संख्या 7 मि0/ 0.072 हे0 एवं उस पर निर्मित भवन कीमती 1,33,52,000/- रुपये स्थित ग्राम सलारपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
*सम्पत्ति कुर्क करने वाली टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही,जनपद अयोध्या ।
2- उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना रौनाही,जनपद अयोध्या ।
3- उ0नि0श्री अश्वनी प्रताप सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
4- हे0का0 अनुज सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
5-हे0का0 इन्द्रेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
6- का0 सुनील थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
7- राजस्व नि0 श्री नरसिंह प्रकाश श्रीवास्तव, तहसील सोहावल, अयोध्या ।
8- लेखपाल श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा तहसील सोहावल, अयोध्या ।
9- लेखपाल रामयज्ञ सिंह तहसील सोहावल, अयोध्या ।
10-लेखपाल चन्द्र कुमार पाण्डेय तहसील सोहावल, अयोध्या ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know