केडीसी सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह केडीसी सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, केडीसी के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना व अन्य अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, वन्देमातरम, देशभक्ति गीत तथा समूह गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि 1950 में स्थापित होने वाला उत्तर प्रदेश देश का हृदय स्थल है। उत्तर प्रदेश अपने अन्दर सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है। भौगोलिक दृष्टि से भी प्रदेश अत्यन्त सुन्दर और मनोहारी है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियॉ, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा व प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश के ऑगन में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं, कवियों एवं शायरों सहित सभी उपस्थित का घन्यवाद ज्ञापित किया।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि यद्यपि अभी कोरोना का संक्रमण गया नहीं है और वर्तमान में वायरस का फैलाव अधिक है परन्तु घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि संयम की आवश्यकता है। डॉ. चन्द्र ने सभी लोगों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घर से ज्यादा बाहर न निकले, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा भीड-भाड़ वाले एरिया में न जाये। डीएम डॉ. चन्द्र ने लोगों से यह भी अपील की कि 27 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा टीकाकरण अवश्य कराएं। समारोह को मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों व वक्ताओं द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
समारोह के दौरान रश्मि प्रभाकर, प्रतिभा मिश्रा, अमर सिंह, देशराज सिंह, योगेन्द्र योगी, डॉ. अशोक पाण्डेय गुलशन, रईस सिद्दीकी सहित अन्य कवियो एवं शायरों द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर की कक्षा 07 की छात्रा काजल मौर्या द्वारा ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा ऑख में भर लो पानी’’ देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य तथा छात्राओ के समूह द्वारा संस्कृति में गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा जसबीर सिंह जस्सी, शिवम सहित अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह के दौरान मंच के सम्मुख उकेरी गई सतरंगी रंगोली सबके आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, बीएसए अजय कुमार, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know