अम्बेडकरनगर।जलालपुर तहसील सभागार में वर्ष के प्रथम शनिवार को जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता और सीडीओ घनश्याम मीणा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हो गया।
पिछले दर्जनों बार से शिकायत कर रहे पीड़ित पहले शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँच जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई।तेरहवीं बार तहसील दिवस पहुँची सकरा दक्षिण की आरती ने बताया कि शिकायत पर फर्जी आख्या लगा दी गई।विपक्षी श्यामलाल प्रधानमंत्री आवास निर्माण नही होने दे रहा है।नेवतारा के मोहम्मद अली सातवी बार शिकायत लेकर पहुँचे बताया कि पुलिस के कहने के बाद भी विपक्षी कब्जा नही छोड़ रहा है।पूरा बदलही की शारदा ने बताया कि शिकायत करते थक चुकी हूं।अधिकारी प्रधानमंत्री आवास पात्र होने की रिपोर्ट लगा रहे है।बच्चो सहित छप्परयुक्त मकान में रह रही हूँ किन्तु आवास नही दिया जा रहा है।कटघर मूसा निवासी शिक्षक तौहीद सिद्दीकी ने वरासत दर्ज करने के लिए लेखपाल द्वारा रुपये की मांग की शिकायत किया।सम्मनपुर के मेवालाल ने दो बार आदेश के बाद पैमाइश नही करने,फजीलत जौहरा ने प्रधानमंत्री आवास की मांग पर गलत रिपोर्ट,जमीन सरजूपुर के राजमणि हद बरारी नही किये जाने, प्रधान भदोई राजितराम राजभर नवनिर्मित पंचायत भवन की बीमप दरकने।नत्थूपुर लौधना की साजिदा खातून ने लेखपाल की आख्या के बाद कब्जा नही छोड़ने, मंगुराडीला की पुष्पा व निशा ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी क़िस्त नही आने की शिकायत किया।
जिलाधिकारी ने दिए निस्तारण के आदेश
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गुणबत्ता परक निस्तारण का आदेश दिया।यहां कुल 143 शिकायते आई जिससे मौके पर सात का निस्तारण किया गया।इस मौके पर सीएमओ श्रीकांत शर्मा,डीडीओ बीरेंद्र सिंह, पीडी राकेश प्रसाद,डीडी एजी बुद्धदेव द्विवेदी,अल्पसंख्यक अधिकारी सिंह प्रताप देव,समाज कल्याण अधिकारी आर के चौरसिया, डीपीओ दिनेश मिश्रा, पीडब्ल्यूडी अभियंता महाबीर सिंह,बीएसए भोलेन्द्र सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय व उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय, सीओ के के शुक्ल तहसीलदार आलोक सिंह यादव समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know