गुन्नौर // पन्ना

बस एक्सीडेंट में पन्ना पुलिस ने दिखाई सक्रियता, घायलो को समय रहते पहुचाया अस्पताल, सभी सुरक्षित



दिनांक 05/01/2022 को समय लगभग 2 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुनोर से अमानगंज जाने वाले रास्ते मे गुनौर कस्बे से 2 किमी दूर एक बस पलट गई है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को देने पर उनके द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए थे। जिस पर एसडीएम भारती देवी मिश्र, एसडीओपी पीयूष मिश्र, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, थाना प्रभारी अवधेश बघेल एवं पुलिस बल मौके पर पहुचा जिसमे ज्ञात हुआ कि बुंदेला ट्रेवल्स की बस देवेंद्रनगर से अमानगंज व्हाया गुनौर होकर जा रही थी। गुनोर से 2 किमी दूर शंकरगढ़ मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत मे उतर गई और पलट गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और 26 घायल व्यक्तियों को बस से निकालकर 100 डायल और थाने की गाड़ी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनोर पहुचाया गया। इस प्रकार समय रहते सभी को उपचार मिलने से सभी सुरक्षित हैं । पुलिस प्रशासन की सक्रियता की क्षेत्र में सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने