जिओ, एयरटेल से आजिज होकर बीएसएनएल की तरफ उन्मुख मगर बीएसएनएल की संचार व्यवस्था ध्वस्त
पयागपुर :- भारत देश में संचार क्रांति का युग चल रहा है इसका फायदा प्राइवेट कंपनियां ज्यादा उठा रही हैं जबकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल इसका फायदा नहीं उठा पा रही है इसका ज्वलंत उदाहरण बहराइच जिले के पयागपुर ब्लॉक में स्थित पहलवारा गांव के निकट पयागपुर इकौना मार्ग पर बीएसएनल का टावर लगा हुआ है मगर नेटवर्क के नाम पर यह मुंह चिढ़ा रहा है | 31 दिसंबर के बाद में देश में प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने अपने रिचार्ज में भारी इजाफा करके ग्राहकों को परेशान कर दिया है क्योंकि ग्राहक ज्यादा रिचार्ज हो जाने के कारण प्राइवेट कंपनियों की तरफ से विमुख होकर के सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के तरफ उन्मुख हो रहे हैं मगर भारत संचार निगम लिमिटेड की कार्यप्रणाली पयागपुर में अच्छी नही चल रही है कहने के नाम पर पयागपुर ब्लॉक में बीएसएनल का नेटवर्क चल रहा है विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद इसका नेटवर्क गायब हो जाता है जिस कारण से 2 घंटे 3 घंटे तक कोई भी नेटवर्क नहीं रहता है | पहलवारा स्थित बीएसएनल टावर की मशीनें ठीक ढंग से काम नहीं कर रही हैं और यह केवल शोपीस बनकर रह गई है जब इसकी जानकारी मौके पर पत्रकार लेने पहुंचे तो वहां देखरेख करने वाले राम आशीष ने बताया कि यहां की मशीनें सही ढंग से काम नहीं कर रही है और हमारा कोई भी जिले का अधिकारी सुनने वाला नहीं है | बीएसएनल टावर के नीचे खड़े होकर जब मैंने नेटवर्क का अवलोकन करना चाहा तो मोबाइल में नेटवर्क बिल्कुल नहीं था जबकि सरकार बीएसएनएल की कार्य प्रणाली को सही करने के लिए काफी धनराशि खर्च कर रही है मगर अधिकारियों का गैर जिम्मेदार पूर्व रवैया ही इसका कारण है जिससे इस क्षेत्र के बीएसएनल उपभोक्ता काफी परेशान है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know