मलाड (वेस्ट मुंबई) के बांगुर थाने के रूस्तमजी एलांजा माइंड स्पेस निवासी श्वेता चौधरी व उनके पति अमित चौधरी पर मंडुवाडीह थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। श्वेता मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता-2017 की विजेता रही हैं।मंडुवाडीह के चित्रगुप्त रेजिडेंसी मीरा नगर कॉलोनी निवासी राजीव वर्मा ने दो लाख 81 हजार रुपये उधार लेने के बाद वापस न करने व लाखों रुपये का कीमती सामान कूरियर से मंगाने के बाद मूल्य अदा न करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि पति-पत्नी एसएस इन्वेस्टमेंट के प्रोपराइटर हैं। नौ लाख 77 हजार 5 सौ 8 रुपये मूल्य का कालीन व्यवसायी लल्ला मौर्या से उधार लेकर, तीन लाख 15 हजार रुपये मूल्य की साड़ी कूरियर के माध्यम से आरोपियों के पते पर भेजा गया था। न तो नकद रुपया वापस किया गया और ना ही कालीन व साड़ी के रुपयों के कीमत का मूल्य अदा किया गया। रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने