गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरोंमाफिया अजय सिपाही की अवैध सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त
अम्बेडकर नगर। जनपद  की पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही की थाना महरुआ अन्तर्गत लगभग- 02 करोड़ 50 लाख रुपये कीमत की सम्पत्ति जब्त किया गया।
आपको बता दें जनपद अम्बेडकरनगर में माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत माफिया अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पर धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ था जिसके अनुपालन के क्रम में माफिया अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही द्वारा अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी थी।
 अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये  03 दिसम्बर को माफिया अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही का ग्राम लोकनाथपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर में करीब 2 बीघे में एक बड़ा मकान अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित कर बनवाया जा रहा था जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख की है। इसके पास वर्तमान समय में आय का कोई साधन नहीं है। अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा उक्त मकान को धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम की कार्यवाही के तहत  जिलाधिकारी के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी भीटी, क्षेत्राधिकारी भीटी, थानाध्यक्ष महरुआ व थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर, थानाध्यक्ष मालीपुर, बेवाना, अहिरौली मय फोर्स व राजस्व टीम की उपस्थिति में सम्पत्ति को जब्त किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने