शाखा प्रबंधक की पहल से मृतक परिजन को मिला दो लाख का चेक 

आरएम दीपक कुमार ने मृतका के पति को सौपा चेक


गजाधरपुर बहराइच गजाधरपुर स्थिति आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबन्धक दिवाकर पाठक ने बताया हमारे बैंक में साहरुल निशा पत्नी सब्बीर द्वारा प्रधानमंत्री जीवन जोति बीमा योजना के लाभ के लिए पैसे जमा किए थे। खाता धारक साहरुल निशा की दो वर्ष पहले मौत हो गई थी घर के सदस्य इस बात से अनभिज्ञ थे जब खाता बन्द करने उनके पति सब्बीर आए तो उन्हें जरूरी कागजात मुहैया कराने को कहा लेकिन उसके पति ने  दिलचस्पी नही ली फिर  हमने स्वयं दौड़ भाग कर जरूरत मन्द परिवार की मद्त के लिए अपने कर्मचारियों द्वारा कागजात जमा कराया और पास हुए चेक को आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि  आरएम दीपक कुमार द्वारा चेक दिया गया इस मौके पर आरएम दीपक कुमार ने बताया इस बीमे का लाभ हर कोई ले सकता है बैंक मैनेजर से मिलकर अपने खातों में प्रधानमंत्री जीवन जोति बीमा योजना के तहत,330रुपये सालाना देकर।आगे बताया किसान क्रेडिट कार्ड की ही तरह ही एनिमाल्स क्रेडिट कार्ड की नई स्कीम भी लागू हुई है जिसमें 18हजार पर पशु दिया जा रहा है जरूरत मन्द लोग इसका भी लाभ ले सकते है जिनके खाते एनपीए हो गए है वह 40प्रतिशत छूट का लाभ लेकर भुकतान भी कर सकते है।इस मौके पर राघवेंद्र यादव,प्रबन्धक,आदर्श पटेल,प्रशांत तिर्पाठी,संकेत जयसवाल,अनवर,राहुल सिंह,देव राज सिंह,शिवकांत शुक्ला,भुनेस गौड़,शिव शरण लाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने