*शहर के 10 चौराहो पर लग रहे ट्रैफिक सिग्नल-*
*अयोध्या*
शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्रथम चरण में शहर के 10 चौराहों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। पूरी सड़क कैमरे की निगाह में होगी।
इसके साथ ही वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। इससे यातायात सुविधाओं में तो सुधार आएगा ही साथ ही अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी। अमानीगंज स्थित नगर निगम के जलकल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, यहां से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।
अयोध्या नगर निगम में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था टेक्नोसिस ने शहर के प्रमुख दस चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाना शुरू कर दिया है, कुछ स्थानों पर ये लग भी चुके हैं और काम करना भी शुरू कर दिया है।
ये ट्रैफिक सिग्नल शहर के श्रीराम हॉस्पिटल, साकेत पेट्रोल पंप चौराहा, हनुमान गुफा चौराहा, नया घाट चौराहा, देवकाली चौराहा, पुलिस लाइंस चौराहा, रायबरेली बाईपास चौराहा, शांति चौक, सहादतगंज चौराहा, रिकाबगंज चौराहा पर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए पूरे शहर में चार बड़े वाईफाई केंद्र बनने जा रहे हैं। इनके व सड़कों पर लगे आटोमैटिक कैमरों की मदद से पूरी ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन किया जाएगा।
हालांकि अयोध्या में अभी सड़कों का चौड़ीकरण होना है, इनमें से कई चौराहे इस चौड़ीकरण के दायरे में आएंगे। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि इसके लिए निगम ने ठेकेदार से किए गए कौंट्रैक्ट में यह तय किया गया है कि चौड़ीकरण के बाद इन लाइटों को तय राशि में ही स्थानांतरित करना होगा।
बताया कि कुछ तकनीकी बाधाएं हैं, जिनके दूर होने पर सभी निर्धारित 22 चौराहों पर काम किया जाएगा। फिलहाल 10 चौराहों पर काम शुरू है, इसमें श्रीराम अस्पताल के पास तो ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know