अंबेडकरनगर। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गए हैं। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम के साथ अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर व होर्डिंग उतरवाए। साथ ही अपील भी की गई कि आचार संहिता को पूरी तरह से पालन करें। डीएम व एसपी ने रविवार को कई बाजारों व सार्वजनिक क्षेत्रों का दौरा कर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया।
बीते दिन चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई थी। इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए। शनिवार शाम से ही जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिला मुख्यालय व टांडा में जिलाधिकारी व एसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ सड़क पर उतरकर होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतरवाए। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार के अवकाश के बावजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों ने होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतरवाए।कलेक्ट्रेट के निकट लगे राजनीतिक होर्डिंग को हटाए जाने के साथ ही अकबरपुर अयोध्या मार्ग, शहजादपुर, अकबरपुर मालीपुर मार्ग, अकबरपुर टांडा मार्ग समेत अन्य क्षेत्रों में लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवाए गए। इसके साथ ही टांडा, जलालपुर, आलापुर व भीटी तहसील क्षेत्र में भी अभियान चलाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता का पालन कराने के साथ साथ ही होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवाए। उधर, एडीएम अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know