बीएचयू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप के तहत सोमवार को ‘मेरा मत-मेरा भविष्य विषयक वेबिनार हुआ। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जाति-धर्म आदि से ऊपर उठकर देशहित में मतदान करने का संकल्प लिया।एनएसएस की बीएचयू की इकाई की ओर से सामाजिक विज्ञान संकाय के संबोधि सभागार में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. केके सिंह ने स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र और स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने मतदान के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने मतदान को आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है। यह अधिकार से ज्यादा कर्तव्य है। स्वीप प्रभारी डॉ. आकाश ने मतदान को अनिवार्य बनाने पर बल दिया। विशिष्ट वक्ता संकायाध्यक्ष डॉ. ओपी चौधरी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भी जोर दिया।

इसमें डॉ. संध्या ओझा, डॉ. दिव्या पाल, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा, डॉ. एमजी शर्मा, डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. ऊषा चौधरी, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ. विभा सिंह, डॉ. राजकुमारी रानी, डॉ. निशा पाठक, डॉ. कंचनमाला आदि ने भी विचार रखे। परिचर्चा के दौरान राधिका, दिव्या, नीतू आदि छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान हुआ। संचालन डॉ. प्रिया भारती व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सोनम चौधरी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने