वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ बसखारी, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम व बड़ौदा आरसेटी निदेशक द्वारा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस दौरान दर्जनों बीसी सखियां मौजूद रही। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
आम जनमानस को वित्तीय जानकारी प्रदान करने हेतु बसखारी में वित्तीय साक्षरता केंद्र बनाया गया है। केंद्र का उद्घाटन बीडीओ बसखारी राजमंगल चौधरी, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह व बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। वित्तीय साक्षरता केंद्र के माध्यम से केंद्र पर व गांव-गांव में लोगों को वित्तीय जानकारी प्रदान की जाएगी। केंद्र के माध्यम से लोगो को बैंक के विभिन्न कार्यों व बैंक से मिलने वाले अनेकों प्रकार के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। केंद्र के माध्यम से लोग बैंकिंग संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर पाएंगे। केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित किया जाएगा, इसके साथ ही नाबार्ड द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को वित्तीय साक्षरता केंद्र के बारे में जागरूक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know