हरदोई: घर के बाहर से पिकअप सं.Up 30at 6858 हुआ चोरी, रोज की तरह पिकअप खड़ा कर घर गया था मालिक, पिकअप यानि छोटा हाथी चोरी होने से इलाके में हड़कंप, पूर्व की भांति घर के बाहर खड़ा कर युवक घर में सो गया था, सुबह उठ कर देखा तो वाहन ना मिला, काफी समय तक वाहन न मिलने पर पीड़ित योगेंद्र विक्रम सिंह हुआ परेशान, काफी खोजबीन के बाद वाहन ना मिलने पर पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है, पुलिस के नाक के नीचे से चोरी की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप, शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के सामने सिविल लाइन की घटना| साथ ही वाहन की सूचना देने वाले पीडित ड्राइवर वह मालिक देंगे उचित उपहार|
योगेंद्र विक्रम सिंह,पीड़ित
मो. +91 78391 64740
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know