ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पंचायत भवन से लाभ
जरवा। संवाददाता
प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही परिवार रजिस्टर जॉब कार्ड तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों का निर्माण कराया गया है। लेकिन अधिकारियों व ग्राम प्रधान की उदासीनता से भवन शोपीस बनकर खड़े हैं। ऐसे में पंचायत भवन बघेलखंड का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
हरि कुमार, नरेंद्र गिरी, टीमल प्रजापति, रामकुमार, उदय राज, विजय कुमार, रामबरन, कामता प्रसाद, विश्वनाथ मौर्या, शीतला प्रसाद, पवन कुमार, नारायण प्रसाद, विवेक शुक्ला आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत अधिकारी का निवास तो बना है लेकिन उसमें रहना तो दूर पंचायत भवन में कभी उनको देखा नहीं गया। भवन बनने के बाद यहां पर न किसी अधिकारी ने बैठक की और न ही कोई कर्मचारी आज तक आया। एक भी पंचायत की खुली बैठक आयोजित नहीं की गई है। पंचायत भवन में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव की बैठक प्रधान के घर पर ही कर ली जाती है। बिना पैसे खर्च किए ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिलती है। ग्राम पंचायत अधिकारी परिवार रजिस्टर नकल के लिए अपने घर बुलाते हैं। कई बार चक्कर लगाने के बाद कहीं ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल उपलब्ध हो पाती है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि इस बार पंचायत भवन पुननिर्माण में जमकर धांधली हुई है तथा लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know