मुख्यमंत्री ने जनपद बुलंदशहर के सेठ सूरजमल जटिया कोविड चिकित्सालय,
खुर्जा का निरीक्षण कर कोरोना उपचार व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की
देश में बेहतर कोविड प्रबन्धन के माध्यम से लोगों का
जीवन एवं जीविका बचाने के प्रयास बहुत प्रभावी सिद्ध हुए
प्रदेश में कोविड प्रबंधन के क्रम में
विकसित मॉडल की सराहना देश और दुनिया में हुई
कोरोना की थर्ड वेव से डरने और भागने की नहीं, बल्कि सतर्कता
और सावधानी की आवश्यकता, सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें
प्रदेश में विगत 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले तेजी से कम हुए
प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लॉण्ट लगाये गये, जनपद
बुलंदशहर में 14 ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित हुये 13 क्रियाशील
प्रदेश ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया
जनपद बुलंदशहर में अब तक 41 लाख 85 हजार
से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा चुकीं
प्रदेश सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य,
अब तक 9 करोड़ 93 लाख से अधिक टेस्ट संपन्न हो चुके
लखनऊ: 30 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बुलंदशहर के सेठ सूरजमल जटिया कोविड चिकित्सालय, खुर्जा का निरीक्षण कर कोरोना उपचार व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित हुई। भारत में बेहतर कोविड प्रबन्धन के माध्यम से लोगों का जीवन एवं जीविका बचाने के प्रयास बहुत प्रभावी सिद्ध हुए। देश में हुए कोविड प्रबंधन की सराहना पूरी दुनिया में हुई। भारत में बनी कोरोना रोधी वैक्सीन दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन में से एक है। देश में इसका प्रभावी और व्यापक उपयोग भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबन्धन एक बड़ी चुनौती थी। भारत सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में कोविड प्रबंधन का कार्य अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया। राज्य में कोविड प्रबंधन के क्रम में विकसित मॉडल की सराहना देश और दुनिया में हुई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली वेव के बाद दूसरी वेव में ऑक्सीजन की क्राइसिस महसूस की गई। इस दौरान भारत सरकार के सहयोग से हर जनपद को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के प्रयास के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए। वर्तमान में प्रदेश ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर चुका है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं। प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लॉण्ट लगाये गये। जनपद बुलंदशहर में 14 ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित हुये हैं, इसमें से 13 क्रियाशील हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी दोनों इलाकों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोविड प्रबंधन का कार्य निगरानी समितियों के माध्यम से किया गया। निगरानी समितियों ने डोर टू डोर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया, उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध करायी, 24 घंटे के अंतर्गत रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर कोरोना संक्रमण की जांच करायी। परिणामस्वरूप थर्ड वेव जिसके माह अगस्त-सितंबर, 2021 में आने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, को नियंत्रित किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश थर्ड वेव को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हो चुका है। अनुमान है कि आगामी 8-10 दिनों में कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव पूरी तरह नियंत्रित होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले तेजी से कम हुए हैं। एक सप्ताह पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 01 लाख 06 हजार थे। एक सप्ताह में इसमें लगभग 50 हजार की कमी आई है। राज्य में कुल एक्टिव मामलों के लगभग 01 प्रतिशत संक्रमित लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को भी बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। आज सायंकाल तक उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन की लगभग 26 करोड़ डोज देने वाला देश का पहला राज्य होगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी। इसके साथ ही, दोनों डोज प्राप्त करने वाले पात्र लोगों की संख्या 70 प्रतिशत हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य भी है। प्रदेश में अब तक 9 करोड़ 93 लाख से अधिक टेस्ट संपन्न हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बुलंदशहर में अब तक 41 लाख 85 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसमें से 24 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन डोज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र लोगों को प्रथम डोज के रूप में दी गई है। 15 लाख 86 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान की गई है। जनपद में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 40 हजार नवयुवकों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है। 22 हजार से अधिक लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है, जो लक्ष्य के 97 प्रतिशत से अधिक है। कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने से कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव की आशंका को न्यूनतम करने में सफलता प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना की थर्ड वेव से डरने और भागने की नहीं, बल्कि सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है। बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, कमजोर इम्युनिटी के लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, शेष लोगों को घर से बाहर निकलना आवश्यक हो तो मास्क जरूर लगायें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, इससे संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी। सतर्कता और सावधानी कोरोना को परास्त करने तथा लोगों के जीवन और जीविका को बचाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
-----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know