डीएम ने जनपद के ग्रामों प्रधानों से किया वचुअर्ली संवाद,
कोविड टीकाकरण में सक्रिय सहयोग के दिये गये निर्देश
पुनीत संदेश/ राम कुमार यादव
बहराइच। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष से जनपद के ग्राम प्रधानों से वचुअर्ली संवाद स्थापित करते हुए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण, ग्राम सचिवालय व सामुदायिक शौचालय का नियमित संचालन सुनिश्चित कराये। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण विशेषकर ऐसे लोगों जिन्होंने टीकाकरण की प्रथम डोज लिया है परन्तु अभी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण नहीं कराया है। अपने ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर और ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रेरित कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को यह भी निर्देश दिया है कि पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में स्थापित करते हुए सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराये। साथ ही ग्राम पंचायत की सामुदायिक शौचालय को भी समय से खुलवाकर उसका नियमित रूप से संचालन सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, डीपीएम सुनील चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know