जलालपुर अंबेडकर नगर ।विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव संचालन समिति ने चुनाव की कमान संभाल लेने वाले पदाधिकारियों की बैठक संगठन के द्वारा किया गया। भाजपा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जलालपुर नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज स्कूल में की गई।चुनाव संचालन समिति के बैठक के उपरांत भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सुभाष राय का संगठन पदाधिकारियों से परिच्यातमक बैठक किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि पांचो विधानसभा में संचालन समिति के कुशल संचालन से भाजपा के विधायक बनेंगे । संचालन समिति के सभी सदस्य एक जिम्मेदार भूमिका में है। सभी को अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देना होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने व्यवस्था प्रभारियों से मंडल से लेकर बूथ तक की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। कामेश्वर सिंह भाजपा जिला प्रवासी ने बताया कि आगामी चुनाव को जोरदार ढंग से लड़ने के लिए चुनाव संचालन समिति में कार्यक्रम, वर्चुअल सभा रैली, बूथ प्रबन्धन , मीडिया, आईटी ,सोशल मीडिया,मतदाता संपर्क, प्रचार,अतिथि, वाहन , आवास ,कार्यालय आदि सहित प्रशासनिक व अनुमति प्रमुख की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी हैं। जिला संचालन समिति में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को डोर टू डोर संपर्क,पन्ना प्रमुख सम्मेलन, शक्तिकेन्द्रों की बैठक आदि की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान अपना परिचय देते हुए भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय ने कहा कि मैं 90 दशक में भाजपा से जुड़ा था उस दौरान जिला पंचायत सदस्य रह चुका हूं , दिनेश शर्मा जी के युवा कार्यकारिणी टीम का सदस्य भी रहा है । फिर से भाजपा छोड़कर अब नहीं जाऊंगा । जय श्री राम के नारों के उद्घोष करते हुए बैठक का हुआ भव्य समापन । इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव सिंह, सचिन पांडे, अमरनाथ सिंह, राकेश सिंह, प्रवासी नरेंद्र तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र , राम किशोर राजभर,मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, रवि सिंह, हरिदर्शन राजभर, सुनील गुप्ता, विशाल त्रिपाठी, छाया पाठक, राजकुमार,अशोक उपाध्याय, सुरेश गुप्त, अनंतराम मिश्र, दीपक शुक्ला, दिलीप यादव , विपिन पांडे आदि चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने