अयोध्या।

*वर्तमान महायोजना 2031 यदि शतप्रतिशत लागू हुई तो जहाँ पुराने फैजाबाद, अयोध्या कैंट का वजूद खतरे मे आ जायेगा तो वहीं पौराणिक नगरी अयोध्या की प्राचीनता कंकरीट के जंगल मे बदल जायेगी,* यह चिंता आज व्यापार अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल मे शामिल संयोजक सुशील जायसवाल, प्रभारी कमल कौशल, विश्व प्रकाश रूपन, शैलेंद्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, अरविंद सिंह, राजेश जायसवाल, चंद्रकांत साहू, प्रशांत जायसवाल, राजू मोदनवाल, स्वपनिल रस्तोगी ने सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण से आपत्ति देते समय व्यक्त किया।
श्री जायसवाल ने शहर की सभी सड़कों की वर्तमान निर्धारित चौड़ाई, प्रस्तावित चौड़ाई व आज मौके पर मौजूद चौड़ाई का आंकड़ा आपत्ति पत्र मे देत शहर की सड़कों के चौड़ीकरण को पूरी तरह अव्यवहारिक बताते यथावत रखने की मांग की, श्री कौशल ने श्री रामजन्मभूमि मार्ग को बाईपास तथा गुप्तारघाट बंधे के समानंतर  ले जाने की मांग की, श्री रूपन ने बंधा की चौड़ाई बढ़ा कर डबल करने व डूब क्षेत्र को समाप्त करने, आपत्ति हेतु समय बढ़ाने की मांग की।
शैलेंद्र सोनी व रमेश जायसवाल ने आवास परिषद द्वारा अधिग्रहित मांझा क्षेत्र मे नव निर्माण की मांग करते महायोजना से शहर के अस्तित्व को मिटाने से रोकने की मांग की।
संयोजक सुशील जायसवाल ने शीघ्र शहर मे पार्किंग व वेंडिंग जोन को मूर्त रूप देते सभी संबधित विभागों व संगठन के साथ और अधिक परिचर्चा हेतु बड़ी बैठक कराने की मांग की। सचिव महोदय ने आपत्ति हेतु समय बढ़ाने की मांग को स्वीकार करते संगठन के सुझाव व आपत्तियों को तुरंत शासन को प्रेषित कर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने हेतु व्यापारी संगठन को आश्वस्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने